अनसुलझे सवालों को सुलझा लीजिए
गंगा किनारे कभी सुबह तो शाम कभी अवध में गुज़ार लीजिए
दिल में दबी उस बात को निकाल दीजिए
इजहार-ऐ-मोहब्बत ना सही,
मन की उस माया को ही निकाल दीजिए
कभी मुस्कराइए तो कभी कभार आँसू ही निकाल दीजिए,
कभी अपने ‘अस्तित्व’ को नकार दीजिए,
फिर देखिये...........
गंगा किनारे कभी सुबह तो शाम कभी अवध में गुज़ार लीजिए
दिल में दबी उस बात को निकाल दीजिए
इजहार-ऐ-मोहब्बत ना सही,
मन की उस माया को ही निकाल दीजिए
कभी मुस्कराइए तो कभी कभार आँसू ही निकाल दीजिए,
कभी अपने ‘अस्तित्व’ को नकार दीजिए,
फिर देखिये...........
Comments
Post a Comment