Skip to main content

जरा भी

इन दूरियों  का जरा भी , इल्म ना मुझे ,

उन बातों का जरा भी , अफ़सोस ना मुझे,

तेरे वादों पे  जरा भी , भरोसा ना मुझे ,

तुझे आज़माने की जरा भी , हिम्मत ना  मुझे ,

तेरे किसी पैग़ाम  का जरा भी , इंतज़ार ना मुझे ,

मेरी ख़ामोशी के खात्मे  का ज़रा भी , तूँ ना कर अब इंतज़ार ,

अपने रास्ते पे जरा भी , मेरा,  तूँ ना कर अब इंतज़ार ,

पूछ लिए हैं सवाल , मैंने  खुदा से अपने , इस दोज़ख में ,

कि कितने हैं खुदा इस जमीं पर ,

मेरे सवालों से पूरी खामोशी में है , मेरा  भी खुदा ,

और तेरा भी खुदा |












Comments

  1. Wow......While reading this I can only think of you the time we were in IIHMR, pata nahi kyu it connects me to those old days.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks Natasha, be connected with blog for interesting articles.

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम की पराकाष्ठा ~ अधूरी बातें (2)

कभी रात के अँधेरे में आप सड़क पर अकेले फूट-फूट कर रोये हैं, वो भी ज़माने बाद | आपको किसी की भी परवाह नहीं होगी उस सन्नाटे में, न कोई आँसू देख सकेगा और न ही सिसकियों की आवाज़ सुन रहा होगा | और कभी बेवजह रोये हैं क्या ? आपको पता ही नहीं चल रहा हो कि आप क्यों रो रहे हैं, समझ ही नहीं पाना कि ये आँसू ख़ुशी के हैं या ग़म के | आज कुछ ऐसा ही अनिकेत के साथ हो रहा था, रात के उस सन्नाटे में, रक्षंदा से मिलने के बाद वो इतनी तेजी से भागा जैसे काटो तो खून नहीं | सबसे ज्यादा कष्ट, सबसे ज्यादा वेदना तभी होती है जब कोई अपना छूटता है | अलविदा कहने के लिए भी आँखों को ही बोलना पड़ता है | और आँखों को क्यों न बोलना पड़े, इंसान के जज्बातों को पूरी सच्चाई से आँखें ही बयां कर सकती हैं | आज कुछ ऐसा ही मंजर था अनिकेत की आँखों में, दोनों, रक्षंदा और अनिकेत  ने बातें ज्यादा तो शिष्टाचार की ही करीं, लेकिन ज़ज्बात बयां करने के लिए तो अनिकेत की डबडबायी आँखें की काफी थी, वैसे रक्षंदा को आज फिर से कुछ भी पता नहीं चल पाया क्यूंकि अनिकेत का प्यार कोई आज कल का परवान चढ़ता प्यार नहीं है बल्कि उसका प्यार ही उसके प्रेम की पराक...

सफ़र

सफ़र चाहत जो है मेरी, मोहब्बत है, मुक़द्दर है, न रुक पाया, ना रुक सकता, बिछड़ कर कारवाँ से भी, नहीं मायूस हो पाया, ख़ुद से क़ायदे से भी मैं, अलविदा कह नहीं पाया, सफ़र पूरा ना हो पाया।

चाहता हूँ

ये उल्फत क्यों अभी तक है, मैं पा लूँ  या उसे खो दूँ , मैं डरता हूँ , जो खो दूँ मैं उसे , तो फ़िर ये  कोई  हार न हो, जो पा लूँ , मैं उसे तो फ़िर , वो उसकी हार ना हो , मैं उस को, इस कदर महसूस करना चाहता हूँ कि सब कुछ हार कर भी, मैं ये पाना चाहता हूँ कि  वो मेरी रहे मन से, करे फ़िर जो भी उस मन से मैं तेरे मन से ही, खुद को समझना चाहता हूँ जरा मैं जान भी तो लूँ, कि  पाना है या खोना है।