Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2015

प्रेम की पराकाष्ठा ~ अधूरी बातें (1)

अनिकेत कभी भी अपने दिल की बात रक्षंदा से नहीं कर सका , रक्षंदा  से अनिकेत का रिश्ता  वाकई में प्रेम से परे था , कम से कम आज कल के प्रेम से तो परे  है ही ।   अनिकेत को रक्षंदा से प्यार तो पहली नज़र में  ही हो गया था , पर इज़हार कभी ना हो सका , होता भी कैसे , जब अनिकेत ने पहली  बार हिम्मत जुटाई तो कंप्यूटर लैब में रक्षंदा अपनी मण्डली को अपने प्यार की एक शानदार तस्वीर से रूबरू  करवा रही थी , तस्वीर की वो लम्बी नीली कार में बैठे उस शख़्स ने , अनिकेत को लम्बी दूरी बनाने के लिए मजबूर दिया । हालाँकि कॉलेज के बाद भी मौके आए कि वो कुछ कहे , लेकिन कभी वक़्त गलत था, तो कभी हालात ।  उनकी शानदार दोस्ती की कहानियाँ बहुत हैं , अनिकेत चाहता तो बहुत कुछ कर सकता था अपने लिए , लेकिन उसने सिर्फ रक्षंदा की ख़ुशी के लिए ही सोचा और हमेशा उसकी नज़र में दोस्त बन कर रह गया । वो कॉलेज की मस्तियों , कॉफी के प्यालों और रक्षंदा की अनमोल दोस्ती में ही खुश रहने लगा ।  उसने कभी भी एहसास नहीं होने दिया कि उसे प्यार भी है ।  रक्...

जरा भी

इन दूरियों  का जरा भी , इल्म ना मुझे , उन बातों का जरा भी , अफ़सोस ना मुझे, तेरे वादों पे  जरा भी , भरोसा ना मुझे , तुझे आज़माने की जरा भी , हिम्मत ना  मुझे , तेरे किसी पैग़ाम  का जरा भी , इंतज़ार ना मुझे , मेरी ख़ामोशी के खात्मे  का ज़रा भी , तूँ ना कर अब इंतज़ार , अपने रास्ते पे जरा भी , मेरा,  तूँ ना कर अब इंतज़ार , पूछ लिए हैं सवाल , मैंने  खुदा से अपने , इस दोज़ख में , कि कितने हैं खुदा इस जमीं पर , मेरे सवालों से पूरी खामोशी में है , मेरा  भी खुदा , और तेरा भी खुदा |

फिर एक बार

खामोश आँखों ने उसकी, बढ़ा दी मेरे मन की हलचल , उड़ती जुल्फों ने उसकी, थाम ली मेरे दिल की धड़कन, हर एक बात ने उसकी , कह दी  मेरे मन की  बात , न कुछ था ख़ास उसमें , फिर भी थी कुछ खास बात , ना  उसने कुछ  कहा,  और ना  ही मैंने कुछ  कहा , पर  वक़्त की खामोशियों ने, कह दी थी सारी बात , अपनी चुप्पी से वो, हमराज़ बना चली गयी, न लौटने का वादा की , बिना  मुड़े चली गयी , मैं भी ना रुका , ना  किया उसका इंतज़ार, निकल पड़ा तलाश में किसी की, फिर एक बार।